सीधी (ईन्यूज एमपी)- जमोडी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी भगवान सिंह सेंगर पिता मोहनलाल सिंह सेंगर उम्र 31 साल निवासी पडखुडी नं. 1 को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही के उपरांत जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है। जमोडी थाना प्रभारी के मुताबिक उन्हें मुखबिर व्दारा सूचना मिली की भगवान सिंह सेंगर निवासी पडखुडी नं. 1 का अपनी हीरो होण्डा मोटर सायकल से पिटू बैग जो पीठ में टागे है अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने हेतु गाधीग्राम तरफ जा रहा है । जो मुखबिर के बताये स्थान की ओर पडखुडी नं. 1 तिराहा पहुंचा जहां संदेही भगवान सिंह सेंगर पिता मोहनलाल सिंह सेंगर उम्र 31 साल निवासी पडखुडी नं. 1 का अपनी मोटर सायकल हीरो होण्डा से पीठ में बैग टागे आते तिराहा पर मिला जिसे रोककर नाम पता पूंछा गया जो अपना उक्त नाम बताया । संदेही के बैग की तलाशी ली गई जिसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा बैग के अन्दर होना पाया गया जिसकी बरामदगी की जाकर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया उक्त मादक पदार्थ गांजा की पहचान देखकर सूंघकर और रगडकर एवं अनुभव के आधार पर की गई जो मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया बाद मादक पदार्थ गाजा की तौल की गई जो 9 किलो ग्राम कुल बजनी कीमती करीब 90000/- रुपये का होना पाया गया। जिसके पश्चात परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल हीरोहोण्डा डिलक्स एमपी 53 एमएच 8942 कीमती 30000/- रुपये आरोपी भगवान सिंह सेंगर पिता मोहनलाल सिंह सेंगर उम्र 31 साल सा. पड़खूरी नं. 1 थाना जमोडी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को थाना लाया गया एवं आरोपी का उक्त कृत्य धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहा से उसे जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है। उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा,उप निरीक्षक पी सी बागरी , आरक्षक दिनकर दुबे, अभिषेक मिश्रा,राहुल रवि, सतेंद्र सिंह, राहुल यादव , अक्षय तिवारी आरक्षक चालक वीरेंद्र मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।