सीधी(ईन्यूज एमपी)- कोतवाली पुलिस सीधी द्वारा महज 2 घंटों में 3लाख की हेरा फेरी का पर्दाफाश कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, साथ ही 3 लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए है। बता दें कि कोतवाली पुलिस ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मेन ब्रांच सीधी से 03 लाख रुपए हेराफेरी करने वाले आरोपी कमलेश्वर साकेत पिता गोविंद साकेत 34 वर्ष निवासी नौगवा धीर सिंह को महज 02 घंटों में हिरासत में लेकर 03 लाख रुपए जप्त करते हुए आरोपी पर वैधानिक कार्यवाही की है। आवेदक राघवेन्द्र सिंह परिहार पिता शिवबहादुर सिंह परिहार उम्र 45 वर्ष निवासी पडैनिया थाना कोतवाली का एक टाइपशुदा आवेदन इस वास्ते पेश किया कि वह अपना तीन लाख रुपये एसबीआई मेन ब्रांच में चेक के माध्यम से निकालने गया था जो वहां से कोई अज्ञात व्यक्ति उसका तीन लाख रुपये लेकर भाग गया है। मामला गंभीर होने के कारण तत्काल मामला पंजीबद्ध कर कोतवाली पुलिस ने 02 घंटों में आरोपी कमलेश्वर साकेत पिता गोविंद साकेत 34 वर्ष निवासी नौगवा धीर सिंह को ढूंढ़कर थाना लाई एवं उससे 03 लाख रुपए जप्त करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गई है । उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा, उप निरीक्षक राकेश राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक- बी एल यादव, पी डी सोन वंशी , नीरज साकेत, प्रधान आरक्षक तिलकराज , आर0 आजाद, शिवकुमार तथा चालक प्रधान आरक्षक अशोक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।