enewsmp.com
Home क्राइम अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरी महिला की मौत.....

अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरी महिला की मौत.....

जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- शहर में एक और अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरकर मौत की घटना सामने आई है। इस बार 40 वर्षीय महिला की मौत हुई है। घटना के समय घर में महिला और उसका नौ वर्षीय बेटा ही थे। पति पीएफ कार्यालय में ड्यूटी पर था। महिला पैर फिसलने से गिरी या सुसाइड की है, इसका पता लगाने विजय नगर पुलिस जांच कर रही है। यहां बताते चले कि इससे पहले गढ़ा शारदा चौक के पास 14 वर्षीय अंजीशा की मौत हुई थी। आज भी ये केस अनसुलझा है।

विजय नगर पुलिस के मुताबिक कचनार सिटी के पास शिव दर्शन अपार्टमेंट में विजय शर्मा पत्नी रूपम शर्मा (40) और 9 वर्षीय बेटे के साथ रहते हैं। विजय शर्मा पीएम विभाग में कार्यरत हैं। बुधवार 4 अगस्त की शाम को वे कार्यालय में थे और पत्नी व बेटा घर पर थे। शाम 6 व 7 बजे के बाद उनके मोबाइल पर फोन पहुंचा कि उनकी पत्नी अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिर गई हैं।

बालकनी से गिरने की बात आ रही सामने

विजय नगर टीआई सोमा मलिक के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि रूपम शर्मा अपने फ्लैट की बालकनी से गिरी हैं। घटना की जानकारी होते ही घर लौटे विजय शर्मा ने लहूलुहान हालत में पत्नी को लेकर पास के निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। रूपम के बालकनी से गिरने को लेकर दो बातें सामने आ रही हैं। पहला कि वह पैर फिसलने से गिर गईं। दूसरा वह पति से किसी बात पर विवाद के चलते सुसाइड करने कूदी थी।

बेटे के बयान और मोबाइल की कॉल डिटेल से साफ होगी तस्वीर

घटना की जानकारी लगते ही देर रात सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह और एफएसएल टीम भी पहुंची थी। टीम ने घटनास्थल से लेकर आसपास रहने वाले पड़ोसियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने गिरते हुए नहीं देखने की बात कही है। अब पूरी जांच महिला के नौ वर्षीय इकलौते बेटे और उसके मोबाइल के कॉल डिटेल पर टिक गई है। पुलिस ने महिला का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद विजय ने बेटे को रिश्तेदार के घर भेज दिया था। अभी वह इस घटना से सदमें हैं। नार्मल होने के बाद पुलिस उसके बयान दर्ज करेगी।

आज गुरुवार को होगा पीएम

विजय नगर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को मरचुरी में भिजवा दिया है। आज गुरुवार 5 अगस्त को शव का पीएम कराया जाएगा। पति व बेटे सहित आसपास रहने वाले पड़ोसियों के बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर तय होगा कि मौत सुसाइड है या हादसा है। रूपम हाउस वाइफ थीं। चर्चा है कि पति िवजय से रूपम का कुछ विवाद हुआ था। घटना से पहले भी मोबाइल पर उनकी किसी से बात हुई थी। इसी के चलते पुलिस ने मोबाइल जब्त किए हैं।

Share:

Leave a Comment