सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के वनांचल क्षेत्र मझौली के पहुच विहीन ग्राम कोटरों में एक आदतन अपराधी द्वारा महिला को कुल्हाडी से घायल करने का मामला प्रकाश में आया है जहां महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है जबकी आरोपी पुलिस हिरासत में है| सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मझौली थाना क्षेत्र अनार्गत कोटरों ग्राम जो पहुच बिहीन है में बुटइया पति लालमन यादव 40 वर्ष अपने घर के पास खेत मे काम कर रही थी इसी दौरान गांव के ही उमेश उर्फ मिठाईलाल पिता विश्वनाथ यादव द्वारा कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया गया,हमले में महिला के हाथों मे गम्भीर चोटे आई है | परिजनों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया जबकी हमलावर उमेश को डायल 100 द्वारा पकड़कर मझौली थाने मे अग्रिम कार्यवाही हेतु रखा गया है |