विदिशा (ईन्यूज एमपी)-शमशाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को डाबरी गांव के पास जंगल में 12 साल की एक बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या की वारदात हुई है। बच्ची का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका मिला है। जिस दुपट्टे से बच्ची का गला बंधा हुआ था उसी दुपट्टे से बच्ची के हाथ भी बंधे हुए थे। पिता का कहना है कि दोपहर करीब 11 बजे बच्ची की मां करोंदे तोड़ने के गांव के लोगों के साथ गई थी। इसी दौरान मां के पीछे-पीछे यह बच्ची भी घर से निकल गई थी। मां को बच्ची के पीछे आने की भनक तक नहीं लगी। जबकि बच्ची जाते समय घर पर मौजूद अपने पिता से मां के साथ जाने का कहकर गई थी। मां जब लौटकर आई तो उसके साथ बच्ची नहीं थी। पति ने जब पत्नी से बच्ची के बारे में पूछा तो उसे कुछ नहीं पता था। करीब 4 घंटे बाद बच्ची नहीं मिली तो घबराई हालत में माता-पिता गांव में व आसपास उसकी तलाश में जुट गए। तलाश करने के दौरान परिजन जंगल में पहुंचे। जहां पर शाम 4.30 बजे बच्ची संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर उल्टी लटकी मिली थी। एफएसएल व डॉ स्क्वायड टीम सहित डीआईजी व एसपी भी मौके पर पहुंचे शव मिलने के 15 मिनट बाद ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। बच्ची के शव को घटना स्थल से लाकर पुलिस ने पीएम के लिए शमशाबाद लाया गया। रात में घटना का जायजा लेने के लिए एसपी विनायक वर्मा भी मौके पर पहुंच गए थे। खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर सुराग जुटाने के लिए एफएसएल व डॉग स्कवाड की टीम जुटी हुई थीं। रात करीब 9.30 बजे डीआईजी भी घटना का जायजा लेने के लिए पहुंच गए थे। डॉक्टरों का पैनल कर रहा है बच्ची का पीएम, गला घोंटकर हत्या की पुष्टि मामला गंभीर होने से रात में ही शव को पीएम के लिए डॉक्टरों की पैनल विदिशा ले आया था, जो जारी रहा। वहीं परिजन भी रात में विदिशा पहुंच गए थे। पुलिस ने जहां बच्ची की गला घोंटकर हत्या होने की पुष्टि की है, वहीं पुलिस बच्ची के साथ दुष्कृत्य होने की आशंका जताई है। पुलिस पीएम रिपोर्ट के बाद ही दुष्कृत्य की पुष्टि होने की बात कह रही है। इस मामले में एसपी विनायक वर्मा का कहना था कि जिस संदिग्ध अवस्था में बच्ची का शव मिला है उससे हत्या होना लग रहा है। सुराग मिलने की संभावना बच्ची के शव का पीएम डॉक्टरों की पैनल से कराया जा रहा है। घटना के बाद गांव में पूछताछ के आधार पर गांव के ही चार संदेही हिरासत में लिए गए हैं। जल्द ही आरोपियों का सुराग मिलने की संभावना है।- एसपी विनायक वर्मा, एसपी, विदिशा ।