enewsmp.com
Home क्राइम मशरूका के साथ पकड़ाया चोरी का आरोपी, मड़वास पुलिस कि कार्यवाही.....

मशरूका के साथ पकड़ाया चोरी का आरोपी, मड़वास पुलिस कि कार्यवाही.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- चौकी प्रभारी मड़वास उप निरीक्षक केदार परोहा एवं टीम ने चोरी के आरोपी हरीश कुमार कुशवाहा उर्फ लालू पिता राम राज कुशवाहा निवासी मड़वास को आज दिनांक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मझौली के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल पढ़रा दाखिल करने हेतु आदेशित किया गया।
बता दें कि दिनांक 27-07- 2021 को रात 3:00 बजे उक्त आरोपी अशोक पयासी निवासी मड़वास की आटा चक्की में ताला तोड़कर घुस गया एवं धीरे-धीरे करके बारी-बारी से गेहूं तिल महुआ अरहर चना की दाल इत्यादि चीजें एवं ₹21000 चोरी करके ले गया जिस पर फरियादी अशोक पयासी की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना मुखबिर की सूचना पर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ की गई जिस पर आरोपी द्वारा स्वयं अपराध करना स्वीकार किया गया जिस पर विस्तृत मेमोरेंडम तैयार किया जा कर माल की बरामदगी की गई एवं आरोपी को जिला जेल दाखिल किया गया
कार्रवाई में सब इस्पेक्टर केदार परोहा ,एएसआई रघुवीर सिंह, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, आरक्षक सोनू यादव , संजय पटेल, जितेंद्र सिंह तथा धर्मेंद्र सिंह का योगदान रहा

Share:

Leave a Comment