सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक एवम अति. पुलिस अधीक्षक सीधी के निर्देशन व एसडीओपी चुरहट के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी चुरहट के कुशल नेतृत्व मे चौकी प्रभारी बम्हनी पवन सिंह द्वारा एक ट्रैक्टर द्वारा अवैध गौण खनिज किर्ची छोटी गिट्टी परिवहन करने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर ट्रैक्टर क्र. Mp53AA8255 को ग्राम ओबरहा में पकड़ा गया आरोपी चालक अपना नाम माखनलाल साहू निवासी मनकीसर बताया व परिवहन संबंधी कोई कागजात न होने पर ट्रैक्टर को मय ट्राली जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 379,414 आईपीसी. व 4/21 खान खनिज अधि. के तहत कार्यवाही की गयी कार्यवाही मे उप निरी. पवन सिंह आर. सुशील, प्रकाश, दिपेन्द्र, विनीत का अहम योगदान रहा ।