इंदौर(ईन्यूज एमपी)- अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त करने वाली पुलिस की क्रेन ने सोमवार को एलआईजी चौराहे पर खड़े बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। दंपती के साथ उनका ढाई साल का मासूम बच्चा भी था। टक्कर से महिला का पैर टूट गया। पति और दंपती का बच्चा बाल-बाल बच गए। क्रेन में शराब की बोतल, डिस्पोजल गिलास मिला है। ड्राइवर भी नशे में धुत था। घटना दोपहर 3.30 बजे की है। हादसे के बाद लोगों ने क्रेन के ड्राइवर को पकड़ा और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। बाइक सवार शुभम गवलाने ने बताया उनके बेटे के हार्ट में तकलीफ है। वह उसे दिखाने के लिए एलआईजी चौराहे के पास एक निजी अस्पताल जा रहे थे। रेड सिग्नल पर वे चौराहे पर खड़े थे, तभी ट्रैफिक पुलिस की क्रेन (एमपी 13 जीए 1648) तेज गति से आई और टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हम तीनों अलग-अलग जा गिरे। हादसे में पत्नी का पैर फ्रैक्चर हुआ है। डॉक्टर का कहना है कि उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दंपती की बाइक आगे जा रही एक कार और टक्कर मारने वाली क्रेन के बीच फंस गई थी। क्रेन के ड्राइवर का नाम आसिफ है। हादसे के समय वैन में ट्रैफिक सिपाही यशवंत पुनहारे भी था, जो मौके से भाग गया।