enewsmp.com
Home क्राइम स्कूटी सवार मां बेटे को हाइवा ने मारी टक्कर, मां कि मौत,बेटा....

स्कूटी सवार मां बेटे को हाइवा ने मारी टक्कर, मां कि मौत,बेटा....

रीवा(ईन्यूज एमपी)- जिले के जनेह थाना अंतर्गत डाढ़ा गांव के पास गुरुवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में मां की मौके पर मौत हो गई है। जबकि बेटा बाल-बाल बच गया है। आनन फानन में हादसे की सूचना बेटे ने डायल 100 सहित जनेह पुलिस को दी।

जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने हाइवा को जब्त कर​ लिया है। वहीं मृतिका की डेड बॉडी को सुरक्षित कराते हुए रात करीब 11 बजे तक पति का इंतजार किया गया। जब मृतिका के पति मौके पर पहुंचे तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए त्योंथर अस्पताल भेजवाया है।

जनेह थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच बिटोल सोनकर (40) निवासी गोबरिया अपने बेटे के साथ स्कूटी में सवार होकर घर जा रही थी। जैसे ही स्कूटी डाढ़ा गांव के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे के बाद महिला उछलकर हाइवा के पहिये के नीचे आ गई। जबकि बेटा व स्कूटी सही सलामत सुरक्षित बच गए। इधर दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन खड़े कर मौके से फरार हो गया। रक्त रंजिस मां को देखने के बाद बेटे ने थाना पुलिस को राहगीरों के माध्यम से अवगत कराया है। फिर देर रात महिला का शव पीएम के लिए अस्पताल भेजवाते हुए पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Share:

Leave a Comment