enewsmp.com
Home क्राइम कमर्जी पुलिस की अवैध कफ सिरप पर कार्रवाई,दो आरोपियों से जप्त हुई.....

कमर्जी पुलिस की अवैध कफ सिरप पर कार्रवाई,दो आरोपियों से जप्त हुई.....

*सीधी(ईन्यूज एमपी)- कमर्जी पुलिस द्वारा आरोपी दीपेंद्र कुशवाहा पिता नंदलाल कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी थनहवाटोला सीधी एवं दीपक कुशवाहा पिता सुखलाल कुशवाहा उम्र 19 वर्ष निवासी हटवा खास थाना कमर्जी के कब्जे से नशीली कफ सिरप जप्त करती हुई वैधानिक कार्यवाही उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।


बता दें कि आज दिनांक 15 /7/21 को मुखबिर सूचना पर ग्राम कोल्हूडीह बाजार में रेड कार्रवाई दौरान मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 53 एमजी 3084 में दीपेंद्र कुशवाहा पिता नंदलाल कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी थनहवा टोला सीधी एवं दीपक कुशवाहा पिता सुखलाल कुशवाहा उम्र 19 वर्ष निवासी हटवा खास थाना कमर्जी के कब्जे से एक काले रंग के बैग में 130 शीशी चोको कफ सिरप कोडीन फास्फेट युक्त कुल कीमती ₹16000 की अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया। कार्रवाई में पुलिस की घेराबंदी के बीच बाजार के ग्रामीणों का भी विशेष सहयोग रहा । पकड़ने के बाद उक्त दोनों आरोपियों को थाना कमर्जी में अपराध क्रमांक 250/ 21 धारा 8 ,21, 22 एनडीपीएस एक्ट 5/13ड्रग्स कंट्रोल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय सीधी पेश किया गया। जहा से जेल वारंट प्राप्त होने पर दोनों को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
कार्रवाई में - ASI शिशुपाल सिंह , प्रधान आरक्षक रण बहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक अंजनी द्विवेदी , आरक्षक शैलेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment