enewsmp.com
Home क्राइम मारपीट करने वाले आरोपीगण को न्‍यायालय ने भेजा जेल

मारपीट करने वाले आरोपीगण को न्‍यायालय ने भेजा जेल

सीधी (ईन्यूज एमपी)-दिनांक 29.04.2021 को आरोपीगण इन्‍द्रलाल पटेल, नंदलाल पटेल, गेदलाल पटेल, समरजीत पटेल, पन्‍डा पटेल, पवन पटेल, लल्‍लू भईया पटेल, रजनीश पटेल निवासी साडा चुरहट लाठी-फाफड़ा लेकर फरियादीगण रोहित द्विवेदी, राम निवास त्रिपाठी, जयकुमार त्रिपाठी, दयाशंकर त्रिपाठी के साथ मारपीट किया एवं अश्‍लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
फरियादीगण की सूचना के आधार पर थाना चुरहट के अपराध क्रमांक 299/21 पर आरोपीगण के विरूद्ध भादवि की धारा 147, 294, 323, 506, 307 पर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध किया गया। चुरहट पुलिस द्वारा दिनांक 14.07.2021 को आरोपीगण को गिरफ्तार कर प्रस्‍तुत किया गया और पुलिस अभिरक्षा की मांग की गई, जहां आरोपीगण के अधिवक्‍ता द्वारा जमानत आवेदन प्रस्‍तुत कर जमानत की मांग की गई।
अधिवक्‍ता द्वारा प्रस्‍तुत जमानत आवेदन का विरोध करते हुए एडीपीओ विशाल सिंह द्वारा आरोपीगण को जेल भेजने हेतु तर्क प्रस्‍तुत किए गए, जिस पर माननीय न्‍यायालय सहमत होते हुए आरोपीगण को दिनांक 27.07.2021 तक जेल में रखने का आदेश पारित किया।

Share:

Leave a Comment