enewsmp.com
Home क्राइम सीधी में ढाई करोड़ के ट्रेक्टर ऋण घोटाले का पर्दाफाश , 18 दोषियों के खिलाफ FIR , सहकारिता में मचा हड़कम्प....?

सीधी में ढाई करोड़ के ट्रेक्टर ऋण घोटाले का पर्दाफाश , 18 दोषियों के खिलाफ FIR , सहकारिता में मचा हड़कम्प....?

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के गांधीग्राम ब्रांच अंतर्गत पांच समितियों के मार्फत हुए करीब  ढाई करोड़ के ट्रेक्टर ऋण घोटाले में तत्कालीन बैंक मैनेजर , समित प्रवंधक , ट्रेक्टर एजेंसी संचालक समेत 18 ऋण माफियाओं के खिलाफ मझौली और जमोड़ी थाने में अपर कलेक्टर हर्षल पंचोलीने FIR दर्ज कराई है, उक्त मामले में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला की पहल सर्वथा सराहनीरही है ।

बतादें की वर्ष 2011 - 12 व13 में गाँधी ग्राम ब्रांच के मार्फत चार अलग अलग समितियों में करीब 142 किसानो के नाम से ट्रैक्टर  ऋण स्वीकृत हुआ था जिसमे से 26 लोगो कोट्रैक्टर ऋण मिलना तो दूर उन्हे इस बात की जानकारी तक नही थी की उनके नाम से ऋण निकाला जा चुका लेकिन जब बैंक से वसूली का नोटिसमिला तो उनके होश ही गायब हो गए ।

पूरे मामले में किसानो द्वारा जब सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल से फ़रियाद की गई तो उनके द्वारा प्रशासन को इस ओर कार्यवाही के निर्देश दिए गए, जिस पर कार्यवाही करते हुए अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा जाँच कर  करीब 18 लोगो के खिलाफ एफआई आर कराई गई है जिसमे बैंक मैनेजर , समित प्रवंधक , क्वापरेटिव बैंक के लिपिक के अलाव कुछ ट्रैक्टर के एजेंसी संचालक भी शामिल है । प्रथम दृष्टया ADM सीधी द्वारा मझौली और जमोड़ी थाने सहित सीधी एसपी को भेजे गये पत्र के साथ संलग्न 18 लोगों के नामों में कुछ सफेद ऐसे नाम हैं जिनकों देखकर सबके होश उड़ जायेंगें ।

Share:

Leave a Comment