enewsmp.com
Home क्राइम सीधी- उचित मूल्य की दुकान से चोरी हुआ खाद्यान, हटाये गए विक्रेता ....

सीधी- उचित मूल्य की दुकान से चोरी हुआ खाद्यान, हटाये गए विक्रेता ....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के गाँधी ग्राम समिति अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान बरम्बाबा में खाद्यान चोरी का मामला प्रकाश में आया है जहां दुकान के भीतर से संदिग्ध रूप से करीब ढाई लाख रुपए कीमत का अनाज गायब है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के गाँधी ग्राम में उचित मूल्य की दुकान के भीतर से ढाई लाख रूपये कीमत का गेंहू गायब है पूरे मामले में गौर करे तो दुकान के भीतर से महज गेंहू की चोरी हुई है जबकि चावल की बोरियों सुरक्षित है, पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए समिति द्वारा दुकान के बिक्रेता को समिति में अटैच कर दिया गया है, व चोरी की जांच हेतु पुलिस को सूचना दे दी गई है| समिति द्वारा विक्रेता नरेंद्र सिंह को दुकान का प्रभार समिति प्रबंधक को सौपने का आदेश दिया गया है और आदेश न देने की स्थिति में सेवा समाप्ति की बात भी कही गई है
गौर तलब है की नरेंद्र सिंह की कार्यशैली पहले भी विवादित रही है और पूर्व में उनका स्थानातरण भी हो चुका है लेकिन उनके द्वारा इस दुकान का मोह नही छूट रहा है, और आज हुई चोरी के उपरांत समिति द्वारा उन्हें कड़े शब्दों के साथ आदेश दिए गए है |

Share:

Leave a Comment