enewsmp.com
Home क्राइम अवैध बालगृह से मुक्त हुए 20 बच्चे.....

अवैध बालगृह से मुक्त हुए 20 बच्चे.....

मंडला (ईन्यूज एमपी)- छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के सेक्टर-29 में अवैध बालगृह से महिला बाल विकास की टीम ने 20 बच्चे मुक्त कराए हैं। इन बच्चों में 19 मंडला व एक बालाघाट जिले का है। मंडला से एसडीओपी के नेतृत्व में पुलिस और जिला बाल कल्याण समिति की टीम सोमवार को रायपुर पहुंची। बच्चों को देर रात मंडला लेकर आया गया। मंगलवार को बच्चों के अभिभावकों को जिला बाल कल्याण समिति में बुलाया गया। बच्चों की भी काउंसिलिंग की गई। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रीति पटेल ने बताया कि मतांतरण जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। सभी अभिभावकों ने बताया कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए रायपुर छोड़कर आए थे। सभी ने सहमति पत्र दिया था। पहले एक बच्चा रायपुर गया। इसके बाद एक-एक कर 19 बच्चों के अभिभावक उन्हें छोड़कर आ गए। ये सभी बच्चे 15 जून से 5 जुलाई के बीच गए थे।



19 में से 16 अभिभावकों ने अपनाया ईसाई धर्म


अभिभावकों से बात की गई तो पता चला कि 19 बच्चों में 16 बच्चों के अभिभावक पहले से ईसाई धर्म अपना चुके हैं। तीन बच्चों में किसी के बड़े भाई या किसी का रिश्तेदार ईसाई धर्म अपना चुका है। अभिभावकों ने बताया कि करीब एक दशक से अधिक समय से वे ईसाई धर्म अपना चुके हैं। कुछ अपने माता-पिता के समय से ही ईसाई धर्म को मान चुके हैं।



यू-टयूब देखकर मिली जानकारी


अभिभावकों ने बताया कि उन्हें यू टयूब के माध्यम से जानकारी मिली कि लाइफ शो फाउंडेशन संस्था रायपुर में है, जो बच्चों को अच्छी शिक्षा मुफ्त देती है। अंजनी निवासी पास्टर मोहन ने भी जानकारी दी कि लाइफ शो फाउंडेशन रायपुर में है। वहां अपने बच्चों को भेज सकते हो। अभिभावकों ने बताया कि उन्हें जानकारी दी गई थी कि बच्चों को मुफ्त पढ़ाया जाएगा। कुछ अभिभावकों ने पूरे साल के तीस हजार रुपये फीस भी दी थी।




यहां के हैं बच्चे

बिछिया-07

घुघरी-02

महाराजपुर-03

मवई-06

मोतीनाला-01

Share:

Leave a Comment