जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- गांव के दबंगों ने प्राथमिक स्कूल के शिक्षक से गुंडई दिखाई और उनके साथ मारपीट कर दी। दबंगों ने स्कूल में रखे शासकीय उपयोग के दस्तावेज फाड़ दिए। कटंगी पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। कटंगी थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि पडरिया गोटिया निवासी हल्काई राम विश्वकर्मा 51 वर्ष शासकीय प्राथमिक स्कूल कुलुआ में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। घटना के समय वे कार्यालय में बैठकर मूल्यांकन पंजी भरने का काम कर रहे थे। स्कूल का मुख्य प्रवेश द्वार बंद व छोटा गेट खुला हुआ था। कुछ देर बाद सुरेश चक्रवर्ती स्कूल के बाहर अपना ट्रैक्टर लेकर पहुंचा। स्कूल परिसर से ट्रैक्टर अपने खेत में ले जाने के लिए उसने बड़े प्रवेश द्वार पर लगे ताले की चाबी मांगी। शिक्षक ने बताया कि चाबी स्कूल के कर्मचारी भारत सिंह के पास है। कुछ देर बाद भारत स्कूल पहुंचा और उसने गेट पर लगा ताला खोल दिया। इसी बीच सुरेश चक्रवर्ती, हरिया चक्रवर्ती, उमेश चक्रवर्ती स्कूल के भीतर जा घुसे। मूल्यांकन कार्य में जुटे शिक्षक हल्काई राम पर हमला कर दिया। गाली गलौज कर कार्यालय में रखे फर्नीचर पलट दिए। गौरतलब है की बेल्ट और ईंट से मारपीट कर शिक्षक को लहूलुहान कर दिया गया। दबंगों ने कार्यालय में रखे दस्तावेज फाड़ दिए और ट्रैक्टर से ठोकर मारकर विद्यालय की बाउंड्रीवाल को गिरा दिया। मारपीट करने के बाद तीनों शिक्षक को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। आरोपितों के विरुद्ध धारा 294, 353, 186, 332, 506, 427, 34 के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।