enewsmp.com
Home क्राइम घर की दहलीज पर आ पंहुची मासूम की मौत, नशे में धुत्त चालक ने घर के दरवाजे पर.....

घर की दहलीज पर आ पंहुची मासूम की मौत, नशे में धुत्त चालक ने घर के दरवाजे पर.....

ग्वालियर(ईन्यूज एमपी)- घर की दहलीज पर बैठी चार साल की मासूम बालिका को कार चालक ने कुचल दिया। स्वजन घायल बच्ची को जेएएच ले गए, जहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की सूचना घटना स्थल पर पहुंची तो स्वजन और स्थानीय लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की। आक्रोशित लोगों का आरोप है कि कार चालक नशे में धुत था। मोहल्ले में हर दिन चिकन के ठेले पर लोग गाड़िया खड़ी कर शराब पीते हैं। इंदरगंज थाना पुलिस ने कार को जब्त कर थाने पहुंचाया और हादसे की जांच में जुट गई है। हादसा फूलबाग गुरुद्वारे से नदी गेट को जोड़ने वाली स्वर्ण रेखा लिंक रोड पर शनिवार की रात करीब 10 बजे का है।


घटनास्थल के पास मंगू चिकन वाले का ठेला लगता है और इसके पास में ही गिर्राज वाल्मीकि का घर है। शनिवार की रात करीब 10 बजे चार साल की बच्ची काजल कार के दरवाजे पर बैठी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक ने गाड़ी स्टार्ट की कार को गली में से तेजी से निकालने लगा। चूंकि, वह नशे में था इसलिए कार पर उसका नियंत्रण नहीं रहा और मासूम काजल कार के पहिए के नीचे आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चालक गली से कार को टर्न कराने का प्रयास कर रहा था। घायल बच्ची को घरवाले जेएएच ले गए, जहां डाक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची के सिर में गंभीर चोट लगी थी।

जिस कार ने मासूम को कुचला उस पर एमपी-07-सीजी 9594 नंबर अंकित है। परिवहन विभाग की साइट के अनुसार यह कार राजवीर सिंह पुत्र थान सिंह गुर्जर निवासी आदर्श नगर जड़ेरुआ कलां के नाम से रजिस्टर्ड है।

बच्ची की अस्पताल में मौत होने की सूचना मोहल्ले में पहुंचते ही लोग घरों से निकल आए। आक्रोशित युवकों ने कार की पत्थर व डंडों से तोड़फोड़ कर दी। महिलाओं ने भी हंगामा किया। महिलाओं का आरोप था कि रात में चिकन की दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर लोग शराब पीते हैं। एक तरफ की रोड को पाइप लगाकर बंद कर दिया है। केवल दो पहिया वाहन निकलने का रास्ता है। चिड़ियाघर के तरफ से गैराज वालों ने रास्ता फोरव्हीलर के लिए खोल दिया है। इंदरगंज थाना प्रभारी राजेंद्र परिहार ने बताया कि बच्ची की मौत हो गई है। कार को जब्त कर लिया है। हादसे की जांच की जा रही है। चालक व कार में सवार लोग मौके से भाग गए हैं।



Share:

Leave a Comment