सीधी(ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक गायत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने अनाज का गोलमाल करने पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान बैरिहा के संचालक पदमधर द्विवेदी के विरुद्ध ईसी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। मामला विवरण फरियादी अजीत कुमार सिंह सहायक आपूर्ति अधिकारी जिला सीधी थाना जमोड़ी पहुंच कर आवेदन प्रस्तुत किया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान बैरिहा के संचालक पद्मधर द्विवेदी ने लगभग 64.7 क्विंटल गेंहू तथा 36.19 क्विंटल चावल कीमती लगभग 336970/- रुपए का गोलमाल कर स्वयं को लाभ पहुंचाया है । शिकायत पर जमोड़ी पुलिस द्वारा जांच कर शिकायत सही पाए जाने आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।