सीधी(ईन्यूज एमपी)-पिपरांव चौकी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर चाय-नास्ते की दुकान पर दबिश कार्यवाई करते हुए एक आरोपी को 26 सीसी अवैध नशीली कफ सिरप के साथ दबोचने में सफलता पाई है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 8 अगस्त 2021 को आरोपी बिहारी लाल मिश्र पिता अखिलेश कुमार मिश्रा ग्राम भैसरहा जो अपनी चाय नाश्ते की दुकान में चोरी छिपे नशीली कफ सिरप की बिक्री करता था। उक्त आशय की सूचना मिलनें के बाद से ही पिपरांव चौकी प्रभारी विशाल शर्मा उसको पकडऩें के लिए अपने मुखविरों को सजग कर दिए थे। कल पक्की सूचना मिलनें पर पिपरांव चौकी पुलिस टीम द्वारा चाय-नास्ते के दुकान में दबिश कार्यवाई की गई। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 26 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप ओनेरेक्स की बिक्री करता पकड़ा गया। जिसे गिर तार के न्यायालय भेजा गया। उक्त कार्यवाही में एचसी 33 राजकुमार सिंह परिहार, आरक्षक राकेश सिंह, प्रसन्न मिश्रा, किशुनपाल सिंह, जितेंद्र बघेल, संजीव बसेडिय, नायक शशिशेखर उपाध्याय, चक्रधर मिश्रा का योगदान रहा। पिपरांव चौकी पुलिस की उक्त कार्यवाई के बाद से नशीली सिरप के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपियों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है।