enewsmp.com
Home क्राइम सीधी- पिपरांव पुलिस की तत्परता से आज दूसरे दिन मिली लूटी गई बुलेरो....

सीधी- पिपरांव पुलिस की तत्परता से आज दूसरे दिन मिली लूटी गई बुलेरो....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- रामपुर नैकिन थाना की पिपरांव चौकी पुलिस की तत्परता से लूटी गई बुलेरो आज दूसरे दिन सतना जिले के ग्राम दलदल में मिली। पुलिस की सक्रियता से आसपास के जिलों में आरोपी को पकडऩें के लिए कड़ी नाकेबंदी की गई थी। जिसके चलते आरोपी कुछ घंटे के अंदर ही पुलिस की गिर त में आ गया और उसके बताए स्थान से लूटी गई बुलेरो बरामद कर ली गई। पुलिस के अनुसार दिनांक 8 जुलाई 2021 को फरियादी अंकित बैस पिता सुधीर बैस उम्र 18 साल निवासी ग्राम भैसरहा ने पिपरांव चौकी में आकर रिपोर्ट लेख कराया था कि आज दिनांक 8जुलाई को सुबह 4 बजे के करीब आरोपी विवेक उर्फ योगेश दुबे पिता रामबिहारी दुबे उम्र 27 साल निवासी ग्राम पैपखरा थाना चोरहटा जिला रीवा द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसकी बोलेरो क्रमांक एमपी 17 सीए 0476 लूट कर भाग गया है। जिस पर से अपराध कायम कर पुलिस ने तत्परता से विवेचना शुरू की। पिपरांव पुलिस चौकी के समीप सभी थानो को नाकाबंदी हेतु वायरलेस मैसेज भेज कर आरोपी की पता तलाश की गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को ग्राम गाजन थाना रामपुर बघेलान जिला सतना में घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे वहां बोलेरो के संबंध में पूंछताछ कर मेमोरेंडम लिया जो वाहन ग्राम दलदल थाना रामपुर बघेलान जिला सतना में होना बताया। जिसे मौके पर ले जाकर गाड़ी को दस्तयाब किया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह परिहार, आरक्षक किशुनपल सिंह, प्रसन्न मिश्रा, राकेश सिंह, महेंद्र भुर्तिया, संजीव बसेडिया, जितेंद्र बघेल, नायक शशिशेखर उपाध्याय, चक्रधर मिश्रा का योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment