enewsmp.com
Home क्राइम कार की पिछली सीट पर मिला कारोबारी का शव, हत्या की आशंका

कार की पिछली सीट पर मिला कारोबारी का शव, हत्या की आशंका

ग्वालियर(ईन्यूज एमपी )- सिराेल पहाड़िया पर शुक्रवार की तड़के कार की पिछली सीट पर शव मिला। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से मृतक की पहचान सचिन तोमर निवासी पुरूषोत्तम विहार कालोनी के रूप में हुई। पुलिस को कार में एक खाली बोतल भी मिली है। मृतक एलआइसी के साथ प्रॉपर्टी का काम भी करता था। गुरुवार की रात को किसी से पैसे लेने के लिए मोहना जाने की कहकर घर से निकला था। मृतक के घरवालों को आशंका है युवक की हत्या की है। मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या हुई है। पुलिस पता लगा रही है कि मृतक के साथ कौन-कौन था। युवक की मौत का असल कारण पीएम रिपोर्ट से पता चल सकेगा। फिलहाल सिराेल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

सिराेल थाना पुलिस रात को गश्त कर रही थी। तड़के गश्त के दौरान सूनसान क्षेत्र में एक कार अंधेरे में खड़ी नजर आई। गश्ती दल ने कार के पास जाकर देखा। कार की पिछली सीट पर एक युवक पड़ा था। पुलिस के जवानों ने पहले आवाज लगाई, युवक ने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस ने कार का गेट खोलकर युवक की नब्ज टटोली। शरीर ठंड़ पड़ा चुका था। नब्ज व सांसे थम चुकी थी। पुलिस ने तत्काल एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से परिवहन विभाग की साइड पर सर्च करने पर पता चला कि कार गोवर्धन कालोनी निवासी सचिन तोमर की है। घरवाले भी मौके पर पहुंच गए। कार में मिले शव की पहचान सचिन तोमर के रूप में हुई।


पैसे लेने के लिए मोहना गया थाः प्रारंभिक जांच में घरवालों ने पुलिस को बताया कि सचिन पुत्र स्वीट सिंह तोमर एलआइसी के साथ प्रॉपर्टी का काम करता है। गुुरुवार की रात साढ़े आठ बजे के लगभग किसी से पैसे लेने के लिए मोहना जाने की कहकर निकला था। उसके बाद घर नहीं लौटकर आया। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। जहर देकर हत्या किए जाने की शंका है। पुलिस ने युवक के शव का पीएम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है।


मोहना किससे मिलने गया था, और कौन साथ थाः पुलिस मृतक की मोबाइल की काल डिटेल व लोकेशन निकाल रही है, ताकि पता चल सके कि घर से निकलने के बाद सचिन के कहां-कहां गया था। उसकी मोबाइल पर किस-किस से बात हुई और उसके साथ कौन था। पुलिस इस मार्ग के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

Share:

Leave a Comment