भिण्ड(ईन्यूज एमपी)-शाहजहांपुर में भर्ती के नाम पर ठगी करने के आरोपित शाहजहांपुर के तिलहर निवासी भूपेंद्र सिंह, मध्य प्रदेश के भिंड जिले के उमरी क्षेत्र के सुल्तान सिंह गांव निवासी कुलदीप, पीलीभीत के बिलसंडा निवासी प्रभात को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी आरोपित आपस में रिश्तेदार हैं। भूपेंद्र युवाओं को नौकरी का झांसा देकर चार से 12 लाख तक वसूलता था। इसके बाद मध्य प्रदेश ले जाकर फर्जी खेल प्रमाणपत्र बनवाता था। यह काम कुलदीप व उसके साथी करते थे। इतनी प्रक्रिया कराने तक अधिकतम रकम वसूल ली जाती, इसके बाद टाल मटोल कर दी जाती थी। एसपी एस आंनद ने बताया कि अभी तक किसी युवक के भर्ती कराये जाने की पुष्टि नहीं हुई है। ये सभी अलग क्षेत्र के युवाओं से रकम वसूलकर संपर्क तोड़ देते थे। इस बार तिलहर के पीड़ित नवी हसन ने रिपोर्ट कराई, जिसके बाद गिरोह पकड़ा गया। ग्वालियर जिले के घोसीपुरा गांव निवासी रोहित सिकरवार उर्फ आला समेत तीन आरोपित फरार हैं। करीब 30 युवाओं से ठगी की बात जांच में पता चली है। शाहजहांपुर पुलिस फरार तीनों आरोपितों की तलाश कर रही है। हालांकि फरार आरोपितों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। पुलिस ग्वालियर व भिण्ड में भी आरोपितों की तलाश करने वाली है।