enewsmp.com
Home देश-दुनिया मीडिया का फोन पर सवाल- दाऊद घर में हैं? बीवी ने कहा- हां, सो रहे हैं

मीडिया का फोन पर सवाल- दाऊद घर में हैं? बीवी ने कहा- हां, सो रहे हैं

नई दिल्ली. दाऊद इब्राहिम की 22 साल बाद नई फोटो सामने आने के बाद शनिवार को उससे जुड़ा एक और खुलासा हुआ। एक टीवी चैनल ने पाकिस्तान के कराची में रह रहे दाऊद इब्राहिम की पत्नी से बातचीत का दावा किया। इस बातचीत में दाऊद की पत्नी मेहजबीन कहती है कि वह कराची से ही बोल रही है। दाऊद के बारे में पूछने पर वह कहती है- वे सो रहे हैं।
बता दें कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान को सौंपने के लिए जो सबूत जुटाए हैं, उनमें दाऊद के कराची स्थित घर के फोन का बिल भी है। इसमें उसका नंबर दर्ज है। हालांकि, इस नंबर का खुलासा नहीं हुआ है। इस नंबर पर शनिवार को दो बार अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ ने फोन किया।

पहला फोन : शनिवार दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर
दाऊद के कराची के घर से एक महिला की आवाज : हैलो, अस्सलाम वलैकुम।
रिपोर्टर : जी... वलैकुम अस्सलाम।
रिपोर्टर : क्या मैं मेहजबीन शेख से बात कर रहा हूं?
मेहजबीन : जी।
रिपोर्टर : मैडम, आप कराची से बोल रही हैं?
मेहजबीन : जी।
मेहजबीन : जी, आप कौन?
रिपोर्टर : जी मैडम, मुझे बस आपसे पूछना था कि क्या आप मिस्टर दाऊद इब्राहिम की बीवी हैं?
मेहजबीन : जी, वे सो रहे हैं।
दूसरा फोन : शनिवार दोपहर 12:38 बजे
रिपोर्टर : हैलो, मुझे एक्चुअली दाऊद भाईजान से बात करनी है। वो हैं क्या?
मेहजबीन : पता नहीं बेटा, मुझे नहीं मालूम। आप थोड़ी देर बाद फोन करो।
रिपोर्टर : वो घर पर हैं क्या?
इसके बाद फोन कट जाता है।
###################################
दाऊद के किस घर पर हुई मीडिया की बात?
सुरक्षा एजेंसियों को दाऊद के घर का जो फोन बिल मिला है, उसमें एड्रेस डी-13, ब्लॉक-4, कराची डेवलपमेंट अथॉरिटी, स्कीम-5, क्लिफ्टन, कराची लिखा है। इस पर नंबर +92213587***** दर्ज है। इसमें कस्टमर आईडी नंबर 1215871639 है। फोन नंबर में आखिर की पांच डिजिट हिंदुस्तान टाइम्स या टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट में जाहिर नहीं किए गए हैं।
नई फोटो आई सामने
दाऊद की नई फोटो और सबूत मिलने का खुलासा एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में शनिवार को हुआ। एजेंसियों को दाऊद की जो ताजा फोटो मिली है, उसमें वह दाऊद क्लीन शेव्ड नजर आ रहा है। उसके चेहरे पर झुर्रियां हैं। फोटो से यह भी पता चलता है कि दाऊद ने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि दाऊद ने सर्जरी से अपना चेहरा बदल लिया है। एजेंसियों के पास दाऊद के दुबई जाने की टिकट और फैमिली फोटोज भी हैं। उधर, एक और अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत सरकार खुद दाऊद इब्राहिम की ताजा फोटो जारी कर सकती है।
पुख्ता सबूतों में क्या-क्या मिला?
- भारत की खुफिया एजेंसी रॉ को दाऊद की 2012 की एक फोटो मिली है।
- दाऊद के 3 पाकिस्तानी पासपोर्ट मिले हैं।
- लेकिन तीनों में दाऊद ने अलग-अलग एड्रेस लिखवाया है।
- दाऊद की पत्नी मेहजबीन शेख के नाम पर टेलिफोन बिल मिला है। बिल अप्रैल 2015 का है।
दाऊद की फैमिली के ट्रैवल डॉक्युमेंट्स में क्या मिला?
- राॅ के अलावा भारत की बाकी खुफिया एजेंसियों के हाथ जो सबूत लगे हैं, उनके मुताबिक दाऊद का परिवार पाकिस्तान से दुबई के बीच कई बार ट्रैवल कर चुका है।
- डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, दाऊद की पत्नी मेहजबीन और बेटी माजिया इस साल 4 जनवरी को एमीरेट्स एयरलाइंस की फ्लाइट से कराची से दुबई गए थे।
- वहां से वे दाऊद की दूसरी बेटी माहरुख और दामाद जुनैद मियांदाद (पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद का बेटा) के साथ 11 जनवरी को वापस लौटे।
- इसके बाद, दाऊद की पत्नी एक बार फिर 19 फरवरी को दुबई गई और 26 फरवरी को वापस लौटी।
- दाऊद का बेटा मोइन, उसकी बीवी सानिया और उसके बच्चों ने भी मार्च से मई 2015 के बीच कई बार कराची से दुबई के बीच ट्रेवल किया।
- मोइन पत्नी सानिया और बच्चों के साथ 30 मई 2015 को दुबई से फिर कराची आया।
- भारतीय एजेंसियों के पास दाऊद की फैमिली के सभी लोगों के पासपोर्ट नंबर और एयर टिकट्स के डिटेल्स हैं।

Share:

Leave a Comment