सीधी(ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन के नेतृत्व में पिपराव पुलिस ने 2 माह पूर्व हत्या का प्रयास करने के आरोपी तेजबली लोनिया पिता बाबूलाल लोनिया निवासी ग्राम सरदा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है। 04 मई 2021 को आरोपी तेजबली लोनिया पिता बाबूलाल लोनिया निवासी ग्राम सरदा एवं उसके दो अन्य साथियों ने पटना ग्राम के मिश्रा परिवार के साथ मारपीट एवं जान से मारने का प्रयास किया था एवं फरार हो गया था । उक्त प्रकरण में तीनों आरोपियों के विरुद्ध लगभग आधा दर्जन से भी अधिक धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था तथा आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी पर 1000/- रुपए का ईनाम भी घोषित था । आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी तेजबली लोनिया पिता बाबूलाल लोनिया निवासी ग्राम सरदा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । उपरोक्त समस्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी पिपराव विशाल शर्मा तथा हमराह स्टाफ Hc33 राजकुमार सिंह,आर.महेंद्र भुरतिया, संजीव बसेडिया,राकेश सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।