enewsmp.com
Home क्राइम मझौली लूट कांड का जायजा लेने पहुंचे आईजी रीवा.......

मझौली लूट कांड का जायजा लेने पहुंचे आईजी रीवा.......

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के मझौली मुख्य बाजार में करीब एक करोड़ से ज्यादा का जेवरात चोरो ने पार कर दिया। यहां तक की बालक को भी बंधक बनाकर जमकर मारपीट की गई। जिसका उपचार जबलपुर में चल रहा है। इन तमाम मामलो को लेकर अभी तक सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर भी आरोपियों तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा 30 हजार का ईनाम भी घोषित किया जा चुका है। इन मामलो को लेकर आज आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले मझौली थाने पहुंचे थे।

बताया गया है कि आईजी द्वारा तमाम मामलों की जानकारी ली गई मामले को लेकर टीआई सहित पुलिस अधीक्षक को भी निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित कर आरोपियों पर शीघ्र कार्यवाही की जाए। उन्होने स्पष्ट लहजे में कहा कि चोर कोई भी हो वक्सा नहीं जाना चाहिए अन्यथा उसके हौसले बुलंद होंगे। आईजी ने थाने में बैठक लेकर निर्देशित करने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे जहां चोरी की वारदाते हुई थी। फिलहाल पुलिस के हाथ अभी कुछ नहीं लगा है लेकिन इतना जरूर है कि जिसके यहां चांदी बरामद हुई है वह व्यक्ति गांव में बताया कि मैं चांदी गिरी हुई पाया हूं। जो कि चुवाही तिराहे से शहडोल मार्ग में थैले से भरा चांदी उसे हाथ लगा था। कुंदन एजेंसी हीरो मोटर साइकिल में भी आईजी द्वारा पूछताछ की गई। तमाम मामले को लेकर प्रयास तो किया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। वहीं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा कल जंगलों में भी सर्चिंग की जा चुकी है। यह ऐसी चोरी की वारदाते हैं जिसमें एक करोड़ से ज्यादा सोने-चांदी के आभूषण पार करने वाले चोरो पर अभी तक कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। हालांकि अब आईजी खुद इस मामले में मझौली आए थे। जाहिर है कि कही न कहीं पुलिस को सक्रिय करने में एवं पूरी जानकारी लेकर चोरो का पताशाजी करने के लिए स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं।

क्या है पूरा मामला
उक्त पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। बता दें कि मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहन सोनी कि दुकान गीता ज्वेलर्स में शनिवार की भोर 2 से 3 बजे के बीच दर्जनभर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर करोड़ो की चोरी को अंजाम दिया है घटना के वक्त दुकान मालिक का लड़का हार्दिक उर्फ सूरज जो दुकान मे ही सो रहा था उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया तथा उसे बंधक बनाकर सोना, चांदी। के जेवरात व नगदी सहित लगभग डेढ करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दिया गया है। दुकान मालिक के लड़के को मरणासन्न हालत में छोड़ा गया जिसके हाथ व पैर फैक्चर हो गया है व सिर पर गम्भीर चोट है। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है वही पूरे घटनाक्रम के बाद मझौली क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

Share:

Leave a Comment