सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के मझौली थाना अन्तर्गत सीधी शहडोल बार्डर में बनी बनास नदी पुल के नीचे मिला अज्ञात महिला का शव मिला है। शव का चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था, चेहरे को कीड़े खा चुके थे बॉडी से बदबू आ रही थी। पूरा शरीर फूला था। बॉडी इतने दिनों से पड़ी लेकिन किसी को कोई जानकारी ही नहीं। जब थाना में जानकारी मिली तो मौके पर जांच में गंगा मार्को, दीपनारायण सिंह कॉस्टेबल, जितेन्द्र पाठक हेड कॉस्टेबल पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया गया। अभी तक ये पता नही चल पाया है कि महिला की हत्या की गई है या आत्महत्या की गई है। शव की पहचान नहीं हो पाई है |