enewsmp.com
Home क्राइम *हत्या के आरोपी को भुईमाड़ पुलिस ने महज दो घंटों में किया गिरफ्तार*

*हत्या के आरोपी को भुईमाड़ पुलिस ने महज दो घंटों में किया गिरफ्तार*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकास खंड कुशमी के भुईमाड़ थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमरोला के बैलाताल मे दिनांक 03/07/2021 को लखपति सिंह गोड़ द्वारा रामचरण सिंह गोड़ को डन्डे से बेहताशा मारपीट की जिससे रामचरण गंभीर रूप से चोटिल हो गया, किंतु वाहन व्यवस्था न होने के कारण या अन्य किसी कारण वश आस्पताल नहीं पहुंच सका,जिससे बाद दिनांक 04/07/2021 की अलसुबह जब रामाचरण सिंह को मारपीट के आई चोटों के कारण असहनीय पीड़ा हुई तो परिजनों ने आनन-फानन में ग्राम भुईमाड़ से वाहन की व्यवस्था कर बैलाताल से पीड़ित अस्पताल उपचार हेतु ले जाने का प्रयास किया, जैसे ही परिजन पीड़ित को लेकर बैलाताल स्कूल के पास लेकर पहुंचे ही थे, कि रामचरण सिंह की दर्द से कराहते हुए मृत्यु हो गई, जिससे बाद परिजनों द्वारा भुईमाड़ थानें मे आकर सूचना दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी अपडेट कराते हुए तत्काल भुईमाड़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आकाश सिंह राजपूत व उनकी पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची, और पंचनामा कार्यवाही, पीएम की कार्यवाही, एवं संपूर्ण कार्यवाही पश्चात, पुलिस अधीक्षक सीधी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एवं एसडीओपी कुशमी के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी भुईमाड़ एवं उनकी टीम द्वारा आरोपी की तलाश की जाने लगीं, जिसके बाद भुईमाड़ पुलिस आरोपी के घर में छानबीन की किंतु आरोपी घर पर मौजूद नहीं था, जिसके बाद पुलिस की टीम ने जंगल की ओर सर्चिंग आपरेशन चलाते हुए जंगल की ओर तलाश करने लगीं तब जाकर आरोपी लखपति सिंह सुलवा पहाड़ की ओर था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया, तो वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी मिलते ही हमारी टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके ही परिणाम हैं कि सूचना के 2 से 3 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जहां से सोमवार को आरोपी को मझौली न्यायालय मे पेश किया गया, जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है, आरोपी का नाम लखपति सिंह पिता रामसिंह उम्र 23 वर्ष,निवासी बैलाताल, तो वहीं मृतक का नाम रामचरण सिंह गोड़ पिता जयलाल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बैलाताल, उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भुईमाड़ उपनिरीक्षक आकाश सिंह राजपूत, चालक प्रधान आरक्षक, 269 शिवप्रताप सिंह, आर. 367 रामेश्वर सिंह, आर. 566 अजमेर सिंह, आर. 420 दयाराम प्रजापति, आर. 589 भागवान दास मेहर, आर. 588 सुनील डावर, आर.616 पंकज सिंह परिहार,आर. 537 लेखराज पटेल की सराहनीय व अहम भूमिका रही,।

Share:

Leave a Comment