सीधी :- जिले के कुशमी थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पोड़ी के ददरी में एक बस परिचालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मिला है। ग्रामीणों के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक निजी बस सर्विस सीधी की यात्री बस जो ददरी से सीधी वाया कुशमी, टमसार होकर चलती थी और रात्रि विश्राम ददरी में करती थी। बताया जाता है कि हमेशा की तरह गत दिवस शाम को चालक द्वारा बस को उप स्वास्थ्य केन्द्र लुरघुटी के सामने खड़ा कर दिया गया था। तत्पश्चात भोजन आदि करके स्टाप के लोग सो गए। आज सुबह बस के सामाने सड़क पर बस परिचालक राम सागर यादव निवासी सिरसी (तेगवा) का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया है। ग्रामीणों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना पर कुशमी और पोड़ी पुलिस मौके पर पहुंच कर पूंछताछ कर रही है।