सरई (ईन्यूज एमपी)-सरई पुलिस ने लाखो का गाजा किया बरामद, दो आरोपी समेत एक बोलेरो वाहन भी जब्त, सिंगरौली: सरई थाना पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही श्रीमान सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, एसडीओपी प्रियंका पांडे के, निर्देशन मे नशे के खिलाफ रोक लगाने के हेतू मुखबिर की सूचना पर 2/7/ 2021 को बोलेरो क्रमांक MP53CA0901 में चालक भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ लोडकर ग्राम टिकरी तरफ से सरई आ रहा है ऐसी सूचना मिली तब वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी सरई ने तत्परता दिखाते हुए अपनी टीम को बोलेरो वाहन के पीछे लगा दिया, धौहनी जंगल में वाहन को रोककर टीम ने पूछताछ की और भागने के फिराक मे थे आरोपी लेकिन पुलिस की सक्रीयता से घेराबंदी कर उन सभी आरोपियों से उनका नाम पूछ कर हिरासत में ले लिया| जिनसे कुल गाजा 20 किलोग्राम ₹200000 का जप्त किया गया| जिसमें दो आरोपी शामिल रहे बीनू प्रसाद व रमेश जिनके खिलाफ धारा ८/ २०बी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने से मादक पदार्थ गाजा व बोलेरो जप्त किया जाकर उपरोक्त के विरुद्ध थाना सरई में अपराध क्रमांक ५७६/२१ मे कायम कर गिरप्तारी पश्चात न्यायिक हिरासत भेज दिया गया| इसी क्रम में ग्राम दूध मनिया से आरोपी कमलेश्वर के गांव जाकर ८०० ग्राम गाजा जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई| इस पूरे कार्यवाही में शामिल रहे निरीक्षक संतोष तिवारी जी, उप निरीक्षक विजय पुष्कर जी, सहायक उप निरीक्षक जेपी वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक इंद्रलाल माझी, परमहंस पांडे,अहिवरन गुर्जर तेजप्रताप, मोहित सिंह, रविशंकर तिवारी, सरदार निगम, रामकिशन, सूरज धाकड़, दिनेश कुमार, योगेश धनगर|