दमोह(ईन्यूज एमपी)- दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार सुबह एक घटना घटित हुई है जहां एक पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या को घटना का स्वरूप देने के लिए आरोपितों ने बोलेरो को जेसीबी से पलटा दिया। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। वहीं सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह और हटा थाना टीआई मनीष मिश्रा मौके पर पहुंचे और हालात को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुनिया गांव के पूर्व सरपंच मुरारी लाल शर्मा अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने परिवार के साथ बोलेरो से जा रहे थे। तभी रोड़ा पटना गांव के बीच जमुनिया गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया और पूर्व सरपंच पर गोलियां चला दीं। जिससे पूर्व सरपंच की मौके पर मौत हो गई। आरोपितो के नाम अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं पुलिस को मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर मामले में जांच शुरू की है। वहीं सैकड़ों की तादाद में लोग भी मौके पर मौजूद हैं।