enewsmp.com
Home देश-दुनिया बच्ची की बीमारी से परेशान महिला ने उसे कुएं में फेंका, नहीं थे इलाज के पैसे

बच्ची की बीमारी से परेशान महिला ने उसे कुएं में फेंका, नहीं थे इलाज के पैसे

जयपुर। मानसरोवर की खुशी विहार कॉलोनी में अपनी दुधमुंही बच्ची की बीमारी से परेशान महिला ने उसे कुएं में फेंककर मार डाला। शाम को घर लौटे पिता ने बच्ची को घर पर नहीं देख उसकी तलाश की। रात को मानसरोवर थाने में इसकी सूचना दी। बुधवार दोपहर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
मानसरोवर थानाधिकारी बालाराम ने बताया कि गिरफ्तार महिला सीमा खुशी विहार कॉलोनी में पति राजेश पासवान के साथ रहती है। मंगलवार को राजेश काम पर गया था। शाम को लौटा तो बेटी घर पर नहीं थी। परिजनों के साथ उसे काफी तलाशा, नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। बुधवार सुबह उसकी तलाश की। बच्ची के चाचा ने बताया कि मंगलवार दोपहर भाभी बच्ची को लेकर घर से निकली थी। शाम को लौटी तो बच्ची साथ में नहीं थी।
नहीं थे इलाज के पैसे
बच्ची की मां ने सबको गुमराह करने के लिए बताया कि वह दवाई लेने चली गई थी, पीछे से बच्ची को कुत्ते ले गए। घर के नजदीक खेल रहे बच्चों ने बताया कि यहां तो कुत्ते आए ही नहीं। इस पर सीमा ने बताया कि बीमार बेटी की मौत हो गई थी, इसलिए उसे कुएं में फेंक आई। बच्ची का जयपुरिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। चिकित्सकों ने बच्ची के कुएं में गिरने से पहले जिंदा होने की आशंका जताई। इस पर पुलिस ने मां से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि छोटी बेटी प्री-मेच्योर हुई थी, इसलिए बीमार रहती थी। इलाज कराने के लिए रूपए नहीं थे, इसलिए उसे कुएं में फेंक दिया।
चावल बनाने को 200 रूपए उधार लिए
पड़ोसी राकेश चौधरी ने बताया कि राजेश के दो बेटियां हैं। पांच माह पहले ही यहां रहने आया था। यह बेटी डेढ़ माह पहले ही हुई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। सीमा मंगलवार को ही अपने परिचित से भोजन (चावल) बनाने के लिए 200 रूपए उधार लेकर आई थी। बच्ची को डॉक्टर को दिखाया, उसने कुछ जांच कराने के लिए लिखा था। पुलिस ने सीमा को गिरफ्तार कर लिया। मानसरोवर थाना प्रभारी बालाराम ने भी परिवार की आर्थिक सहायता की।

Share:

Leave a Comment