मुरैना (ईन्यूज एमपी)-आगामी चुनाव के मद्देनजर लागू हुई आदर्श आचार संहिता के कारण एफएसटी व एसएसटी दल संक्रीय हो गया है, जिसके चलते आज दो अलग-अलग जगहों से 7 लाख 48 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भारी संख्या में नगद कैश लेकर जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, ऐसे में एसएसटी दल ने दो स्थानों से 7 लाख 48 हजार रुपए बरामद किए हैं, जिसमें से अल्लावेली चौकी पर धौलपुर से ग्वालियर जा रहे 4 लाख 38 हजार तथा मुरैना से अम्बाह ले जाते हुए 3 लाख 10 हजार रुपए जप्त किए गए हैं जप्त की गई राशि को कोषालय में जमा करा दिया गया है, वही जिन व्यवसायियों से राशि जप्त की गई है उनका कहना है कि राशि एक नंबर की है जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए हैं।