enewsmp.com
Home देश-दुनिया राजस्थान में निकाय चुनाव में BJP की जीत का सिलसिला जारी

राजस्थान में निकाय चुनाव में BJP की जीत का सिलसिला जारी

जयपुर: राजस्थान के एक सौ उन्नतीस निकायों में गत 17 अगस्त को डाले गए वोटों की गिनती में आज प्रदेश की सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए घोषित तीन हजार एक सौ 96 सीटों में से 1381 सीट में जीत हासिल की, जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस एक हजार एक सौ अठारह सीटों पर विजयी रहा।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार भाजपा 1381, कांग्रेस एक हजार एक सौ अठारह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 5, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्‍सवादी) एक, एनसीपी दो, निर्दलीय 670, बसपा सोलह स्थानों पर जीत चुकी है। उन्होने बताया कि शेष परिणाम आज शाम तक मिल जाने की संभावना है। आयोग के अनुसार निर्वाचित पाषर्द कल 21 अगस्त को अध्यक्ष का और 22 अगस्त को उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। घोषित परिणाम के अनुसार भाजपा को धौलपुर, झालावाड़ और बांरा में जबरदस्त धक्का लगा है, तीनों निकाय में भाजपा कांग्रेस से पिछड़ गयी है।

Share:

Leave a Comment