नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आशियाना तलाशने वालों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 60 हजार से ज्यादा फ्लैटों का निर्माण कर रहा है। इनमें एलआइजी फ्लैटों की संख्या ज्यादा है। साथ ही एचआइजी और एमआइजी फ्लैट भी तैयार हो रहे हैं। हालांकि, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैटों की संख्या कुछ कम रहेगी। डीडीए अधिकारी के अनुसार द्वारका, रोहिणी, नरेला, बक्करवाला व जसोला में फ्लैट निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। 20 हजार के करीब फ्लैट लगभग तैयार हो गए हैं और अगले साल तक 40 हजार और फ्लैट तैयार कर लिए जाएंगे। कोशिश की जा रही है कि वर्ष 2016 के अंत तक नई आवासीय योजना घोषित कर दी जाएगी। नई योजना में कठपुतली कॉलोनी और पुरानी योजना में बाकी रह गए ईडब्ल्यूएस के फ्लैट्स को भी शामिल किया जाएगा। 2014 में डीडीए की आवासीय योजना 25,034 फ्लैट थे। इसमें भी सबसे ज्यादा फ्लैट एलआइजी श्रेणी के थे, लेकिन इनका क्षेत्रफल काफी कम था जिससे ग्राहकों को निराशा हुई थी। दरअसल इस आवासीय योजना में 22 हजार से अधिक ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को एलआइजी में तब्दील कर दिया गया था, जिससे इनका क्षेत्रफल कम हो गया था। सौ . ज़ी मी.