enewsmp.com
Home देश-दुनिया अमृतसर: दो पाकिस्तानी गिरफ्तार

अमृतसर: दो पाकिस्तानी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, अमृतसर। जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नावेद के दो साथियों की पुलिस और खुफिया एजेंसियां तलाश कर रही हैं। बुधवार को समाचार पत्रों में नावेद के दो साथियों के स्कैच जारी किए गए थे। इसी के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। बाद में पूछताछ के दौरान उनके पाकिस्तानी होने की पुष्टि हो गई। वह 16 अगस्त से होटल चिनार में ठहरे हुए थे। उनसे पुलिस ने पाकिस्तान का पासपोर्ट, पहचान पत्र और एक दिल्ली नंबर की कार बरामद की है।

आतंकी नावेद के साथियों के स्कैच के साथ मिलता है हुलिया

दरअसल, बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक व्यक्ति ने अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जतिंदर सिंह औलख को मोबाइल पर सूचना दी कि दो संदिग्ध व्यक्ति नहरी विभाग के कार्यालय के सामने स्थित एक ढाबे में खाना खा रहे हैं। दोनों का हुलिया आतंकी नावेद के साथियों के साथ मिलता है।

सूचना के बाद स्पेशल स्टाफ, सीआइए स्टाफ, थाना सिविल लाइन और आतंकियों से निबटने के लिए बनाई गई स्पेशल टीम ने ढाबे को घेर लिया और दोनों को हिरासत में ले लिया। प्राथमिक पूछताछ के दौरान दोनों ही व्यक्ति जम्मू-कश्मीर के निकले। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान से आए हैं।

एसीपी सेंट्रल अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया है कि उनसे पूछताछ जारी है। इसके अलावा भारत-पाक सीमा के साथ सटे गांव पराय अमानत खां से भी पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है। पुलिस को शक है कि यह व्यक्ति भी आतंकी हो सकता है। इस व्यक्ति से तरनतारन पुलिस द्वारा पूछताछ की जारी है।

Share:

Leave a Comment