enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शिक्षक ने रोजगार सहायक को दी जान से मार देने की धमकी आडियों हुआ वायरल .....

शिक्षक ने रोजगार सहायक को दी जान से मार देने की धमकी आडियों हुआ वायरल .....

सीधी( ईन्यूज एमपी) जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के ग्राम पंचायत क्षेत्र मोहनिया में पदस्थ रोजगार सहायक नरेन्द्र पटेल को मोबाइल के माध्यम से सरपंच पति वंशपति पटेल ने जान से मार देने की धमकी देते हुए अश्लील गाली-गलौज किया। जिसकी रिकार्डिंग रोजगार सहायक द्वारा कर सम्बंधित थाना मोहनिया चौकी थाना चुरहट जिला पंचायत सीईओं एवं पुलिस अधीक्षक को आडियो सीडी का रिकार्ड सहित लिखित शिकायत कर सरपंच पति वंशपति पटेल के कार्यवाही की मांग की गई है। बताया गया कि वंशपति पटेल रामपुर नैकिन समीपस्थ ग्राम मुर्तला विद्यालय में शिक्षक के पद में पदस्थ है और स्कूल के कार्यकाल के दौरान ही रोजगार सहायक के मोबाइल में फोन लगाकर रामपुर नैकिन जनपद आने को कहा गया लेकिन जब रोजगार सहायक ने आने से इंकार कर दिया तो आक्रोशित होकर शिक्षक वंशपति पटेल सरपंच पति ने अश्लील गालियों की बौछार करते हुए जान से मार देने की धमकी देते हुए तबाह करने की बात कही जिससे रोजगार सहायक का पूरा परिवार दहशत में है और आडियो रिकाििर्डंग का दस्तावेज तैयार कर पुलिस अधीक्षक एवं सम्बंधित विभाग जिला पंचायत सीईओं एवं शिक्षक के जिला शिक्षा कार्यालय को शिक्षक के हरकतो की लिखित रिपोर्ट देते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।

सहायक सचिव नरेन्द्र पटेल द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती आवेदन के अनुसार ग्राम पंचायत मोहनिया के सरपंच पति वंशपति पटेल शिक्षक द्वारा मोबाइल फोन में न केवल गालियां और धमकी दी जा रही हैं बल्कि घर से उठा दिये जाने के लिये चेताया जा रहा है। सहायक सचिव ने बताया है कि सरपंच पति दवाब बना रहे हैं कि जो कार्य नही हुये हैं उस कार्य के नाम पर भी राशि का आहरण किया जाय। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो रहे हैं। इसके लिये गत २९ जनवरी को वह मोबाइल में आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुये धमकी देने लगे। सरपंच पति द्वारा कहा जा रहा है कि आचार संहिता लगने वाली है पूरी राशि बिना कार्य कराये ही निकाल दिया जाय। सरपंच पति के इस दुव्र्यवहार के कारण मानसिक रूप से परेशान हो गया हूॅ। जिसको लेकर चुरहट थाने में भी शिकायत की गई थी लेकिन कार्रवाई न होने की स्थिति में वह पुलिस अधीक्षक के यहां फरियाद करते हुये कार्रवाई की मांग किया है।

जब कुछ मीडिया कर्मियों ने शिक्षक वंशपति से मोबाइल द्वारा संपर्क साधा गया तो मोबाइल स्वीच आफ था और मोहनिया सरपंच श्रीमती राजकली पटेल से जानकारी चाही गई तो उन्होने बताया कि रोजगार सहायक ने करीबन 5 लाख रूपये अलग-अलग तारीख का चेंक मेरे पति वंशपति के नाम दिया था और बैंक में चेक में नही लगाये गये जब चेक लगाने की बात कही जाती थी तो बैंक में पैसा न होना बताया जाता था और पूरी राशि इकट्ठा देने की बात कही गई थी लेकिन जब पैसा नही मिला तो आक्रोशित होकर मेरे पति ने गाली-गलौज जरूर किया है यह हमें भी जानकारी है लेकिन पंचायत के मामले में कोई ऐसा विवाद नही हुआ है। जो पंचायत स्तर पर कार्यवाही हो उनका विवाद व्यक्तिगत पैसे के लेनदेन में हुआ है।

Share:

Leave a Comment