शिमला : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार को मनिकरण गुरूद्वारे का एक हिस्सा धंस गया। गुरूद्वारे में यह हादसा भूस्खलन के चलते हुआ। रिपोर्टों के मुताबिक इस हादसे में कम के कम 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। भूस्खलन होने से गुरूद्वारे के भारी-भरकम हिस्सा जमींदोज हुआ जिसके नीचे लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। रिपोर्टों के मुताबिक मलबे से अब तक सात शव निकाले जा चुके हैं जबकि राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। स्थानीय निवासी, गुरूद्वारे के कर्मचारी और सरकारी अधिकारी राहत कार्य में जुटे हैं। गौरतलब है कि मनिकरण गुरूद्वारा कुल्लू से 45 किलोमीटर दूर स्थित है और यह एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि मृतकों की संख्या दस से अधिक हो सकती है क्योंकि जब हादसा हुआ तब गुरूद्वारे से लगी इमारत में बड़ी संख्या में लोगों ने शरण ले रखी थी। मृतकों या घायलों की सही संख्या का पता नहीं चला है क्योंकि कुछ शवों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है। जिला प्रशासन ने शवों का पता करने और उनकी शिनाख्त के लिए गुरूद्वारा प्रशासन से मदद मांगी क्योंकि इमारत में रह रहे अधिकतर लोग बाहरी थे। इमारत पर पत्थरों के गिरने के साथ लोग इधर उधर भागे और तीन मंजिला इमारत का एक बड़ा हिस्सा गिरने पर कई लोग मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों और गुरूद्वारा प्रबंधन समिति ने तत्काल सक्रिय होते हुए बचाव अभियान शुरू कर दिया जबकि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, कुल्लू के उप संभागीय मजिस्ट्रेट और जिले के दूसरे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। घायलों को कुल्लू के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनमें से सात की हालत गंभीर बतायी जा रही है। सौ.जी.मी.