enewsmp.com
Home देश-दुनिया कुल्लू : मणिकर्ण स्थित गुरुद्वारा के निकट घरों पर पहाड़ी से चट्टानें व मलबा गिरनें से10 लोगों की मौत

कुल्लू : मणिकर्ण स्थित गुरुद्वारा के निकट घरों पर पहाड़ी से चट्टानें व मलबा गिरनें से10 लोगों की मौत

कुल्लू : धार्मिक नगरी मणिकर्ण स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा के निकट आज दोपहर करीब दो बजे चार घरों पर पहाड़ी से चट्टानें व मलबा गिर गया। इससे 10 लोगों की दबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने चार शव निकाल लिए हैं जबकि अन्य की खोज की जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही उपायुक्त राकेश कंवर, कुल्लू के एसडीएम रोहित राठौर व पुलिस अधीक्षक पदम चंद दल बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। पहाड़ी से मलबा व चट्टानें गिरने से वहां पर अफरी-तफरी का माहौल है।

Share:

Leave a Comment