नई दिल्ली। ऊधमपुर के नरसू इलाके में सीमा सुरक्षा बल की बस पर हमले के बाद जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नावेद को आज दोपहर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) पूछताछ के लिए 14 अगस्त को ही अपने साथ दिल्ली लेकर आई थी। कोर्ट में पेशी के दौरान एनआइए ने ऊधमपुर में मुठभेड़ की तस्वीरें पेश कीं। इसमें कोर्ट को बताया गया कि किस हालात में आतंकी नावेद को दबोचा गया। इस बीच कोर्ट ने नावेद के पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति दे दी है। ऊधमपुर हमले की जांच से एनआइए प्रमुख नाखुश नावेद को एनआइए ने 14 दिन की रिमांड पर लिया हुआ है। जनरल शरद कुमार ने 12 अगस्त को नावेद से दो घंटे पूछताछ की थी। पिछले सप्ताह नावेद को श्रीनगर भी ले जाया गया था, जहां उसके आतंकी संगठनों से संपर्क के बारे में भी पूछताछ की गई थी। एनआइए तलाशेगी आतंकी नावेद की जड़ें गुलाम कश्मीर से घुसपैठ के बाद उसके कश्मीर में शरणदाताओं की पहचान भी करवाई गई थी। तत्पश्चात एनआइए की टीम ने करीब 20 संदिग्धों को पकड़ा था, जिन्होंने नावेद को पांच अगस्त को नरसू इलाके में हमले में सहायता की। पाक आतंकी नावेद को पकडऩे वाले जीजा-साले को मिली नौकरी