नई दिल्ली. आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। ED और CBI की अपील पर सिंगापुर सरकार ने ललित मोदी के दो बैंक अकाउंट सील कर दिए हैं। सिंगापुर सरकार ने भारत से ललित मोदी के बारे में ज्यादा जानकारी भी मांगी है। एक टीवी चैनल के मुताबिक भारत और सिंगापुर के अफसरों के बीच ललित मोदी को लेकर पिछले कई दिनों से बातचीत चल रही थी, इसके बाद उनके खातों को सील किया गया है। इंटरपोल जारी करेगा रेड कॉर्नर नोटिस इस बीच, खबर है कि CBI ने इंटरपोल को एक लेटर लिखकर ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग की है। सूत्रों का कहना है कि यह रेड कॉर्नर नोटिस इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है। यह नोटिस जारी होने के बाद मोदी को गिरफ्तार किया जा सकता है और उन्हें भारत लाया सकता है। राठौर ने साधा था निशाना बता दें कि कुछ दिनों पहले केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा था कि आईपीएल के पूर्व दागी कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाएगा, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर भारत वापस लाने में कोई परेशानी नहीं होगी। राठौर ने पिछली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उसने मोदी को लाने का केवल नाटक करके लोगों को झांसा दिया। राठौर ने कहा था, वह आदमी लंदन में बैठा है, उसे वापस लाने के लिए रेड कॉर्नर या ब्लू कॉर्नर नोटिस की जरूरत है, लेकिन उन्होंने (यूपीए सरकार ने) ऐसा नहीं किया और एक लाइट ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया, जिसे सिर्फ घरेलू हवाई अड्डों को दिया जाता है। यह अलर्ट जयपुर और जोधपुर के लिए है।