पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-जिले की अधिकांश जनपद पंचायतों मे महिला वाल विकास विभाग द्वारा संचालित किये जाने वाले आगनवाड़ी केन्द्र भवन के अभाव मे किराये के कच्चे व खपरैल माकानो मे संचालित हो रहे हैं। किन्तु जनपद पंचायत मझौली अन्तर्गत कुछ ग्राम पंचायतों मे आलम ये है कि आगनवाड़ी केन्द्र के लिए निर्माण किये गये भवन विना उपयोग किये ही खंडहरों मे तब्दील होते जा रहे हैं। और किराये के कच्चे व खपरैल आवासीय घरों मे आगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जाता है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत खजुरिहा का जहां भवन होने के बावजूद भी किराये के कच्चे मकान में केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। बताया गया की आगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक दो के लिये भवन का निर्माण विगत तीन बर्ष पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा करवाया गया था। किन्तु निर्माण एजेंसी के द्वारा बाउंड्रीबाल मे गेट नहीं लगवाया गया तथा भवन को विभाग के सुपुर्द नहीं किया गया जिस कारण भवन मे ग्रामीणों का कब्जा है। लिहाजा केन्द्र का संचालन कार्यकर्ता के द्वारा किराये के कच्चे खपरैल मकान मे किया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मुहल्ले से केन्द्र की दूरी अधिक होने के कारण गर्भवती महिलाएं व छोटे बच्चे केन्द्र तक नहीं पहुंच पाते हैं। बताया गया कि महिला वाल विकास विभाग के जिम्मेदारो के द्वारा सतत मानीटरिंग करना भी उचित नहीं समझा जाता है। बताया जा रहा है कि भवन के संबंध में न तो पंचायत विभाग न और ना ही महिला बाल विकाश विभाग द्वारा किसी तरह का ध्यान दिया गया। लिहाजा जरूरत मंदो को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निर्धारित स्थान पर केन्द्र का संचालन व भवन दुरुस्त कराये जाने की गुजारिश की गई है।