श्रीनगर. पाकिस्तानी रेंजर्स ने सोमवार की सुबह भी जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे इलाकों में फायरिंग की। सुबह 6 बजे के करीब एलओसी पर पुंछ सेक्टर में सुजैन एरिया में मोर्टर के गोले दागे। पाकिस्तान की ओर से पिछले गुरुवार से सोमवार सुबह तक कई बार सीजफायर तोड़ा जा चुका है। रिहाइशी इलाकों में फायरिंग से परेशान हजारों गांव वाले डर कर भाग चुके हैं। बता दें कि रविवार तक पुंछ के मेंढर सेक्टर के बालाकोट इलाके में फायरिंग में 6 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है। जम्मू-कश्मीर में सीजफायर तोड़ने को लेकर उल्टे पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाए हैं। विदेश मंत्रालय ने रविवार को पाकिस्तानी हाई कमिश्नर अब्दुल बासित को तलब किया था। बताया जाता है कि भारतीय अफसरों ने सीजफायर तोड़ने को लेकर कड़ा एतराज जताया। हालांकि, विदेश मंत्रालय से निकलने के बाद बासित ने हाल में सीजफायर तोड़े जाने को लेकर भारत को जिम्मेदार बताया।