जकार्ता। भारत की सितारा शटलर साइना नेहवाल का पहली बार विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने का सपना टूट गया। विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला शटलर बनी साइना को रविवार को स्पेन की कैरोलिना मरीन से 21-16 और 21-19 से शिकस्त झेलना पड़ी। हालांकि साइना ने पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में रजत पदक जीता। इससे पहले वे कभी भी विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में कोई पदक नहीं जीत सकी थी। विश्व की नंबर-1 खिलाड़ी और गत चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मरीन और दुनिया की नंबर दो शटलर साइना के बीच रविवार को कांटेदार मुकाबला हुआ। पहले सेट में मरीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साइना को 21-16 से हरा दिया। दूसरा सेट रोमांच से भरपूर रहा। साइना ने पहले 10-5 की बढ़त बना ली थी, लेकिन मरीन ने जोरदार स्मैश और ड्रॉप शॉट का फायदा उठाते हुए स्कोर 12-12 से बराबर कर लिया। साइना ने स्कोर को फिर 16-14 कर दिया। मगर कैरोलिना ने स्कोर को 20-18 कर दिया। चैंपियनशिप अंक हासिल करने की जुगत में लगी मरीन को साइना ने दाहिनें तरफ स्मैश मारकर रोका। स्कोर 20-19 हो गया। अंतिम अंक कैरोलिना ने हासिल करते हुए मुकाबला 21-19 से अपने नाम कर लिया। चेन ने चोंग वेई को हराकर रखा खिताब बरकरार चीन के शीर्ष खिलाड़ी चेन लोंग ने मलेशिया के ली चोंग वेई को सीधे गेमों में हराकर पुरुषों के खिताब को बरकरार रखा। 32 वर्षीय ली यहां पहली बार खिताब जीतने उतरे थे। चेन ने एक घंटे से कुछ ही ज्यादा समय में विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चोंग वेई को 21-14, 21-17 से हराया। चोंग वेई का यह लगातार चौथा विश्व चैंपियनशिप रजत पदक है।