enewsmp.com
Home देश-दुनिया राधे मां को बांबे हाई कोर्ट से 15 दिनों के लिए सशर्त जमानत

राधे मां को बांबे हाई कोर्ट से 15 दिनों के लिए सशर्त जमानत

मुंबई, मुसीबतों में घिरीं विवादित धर्मगुरु राधे मां से शुक्रवार को यहां कांदीवली पुलिस थाने में साढ़े चार घंटे तक पूछताछ हुई। थाने पहुंचीं राधे मां शुरू में रोती रहीं। बाद में उन्होंने करीब 70 सवालों के जवाब दिए। उनसे दो थानों की पुलिस पूछताछ कर रही थी। इसी बीच राधे मां को बांबे हाई कोर्ट से 15 दिनों के लिए सशर्त जमानत मिल गई।

दर्ज हैं दहेज उत्पीडऩ और अश्लीलता फैलाने के मामले

राधे मां को दहेज उत्पीडऩ के मामले में कांदीवली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। महिला वकील फाल्गुनी ब्रह्म भट्ट द्वारा उनके खिलाफ दर्ज अश्लीलता फैलाने के मामले में बोरीवली पुलिस भी वहीं आ गई थी। दोनों थानों की पुलिस टीमों से करीब 10 पुलिस अधिकारियों ने राधे मां से पूछताछ की। जिनके जवाब राधे मां ने इस दौरान टेट्रा पैक जूस पीते और काजू खाते हुए दिए। राधे मां से पूछताछ के लिए विशेष तौर पर महिला पुलिस अधिकारियों की व्यवस्था की गई थी। दहेज उत्पीडऩ मामले के जांच अधिकारी अनिल देसाई की उपस्थिति में सभी सवाल महिला पुलिस अधिकारियों ने ही पूछे। जिनके जवाब राधे मां धीरे-धीरे देती रहीं।

20 भक्तों के साथ पहुंची थाने

दोपहर बाद राधे मां अपनी चिरपरिचित लाल पोशाक में करीब 20 भक्तों के साथ कांदीवली थाने पहुंची थीं। थाने के बाहर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी बोरीवली एवं गोरेगांव के सहायक पुलिस आयुक्तों को दी गई थी।

थाने में करीब 10 मिनट रोती रहीं

बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी मौजूद थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाने में पूछताछ टीम के सामने पहुंचने के बाद राधे मां शुरू में बहुत घबराई हुई लग रही थीं और करीब 10 मिनट तक रोती रहीं। तब उनकी सहायक को अंदर बुलाया गया, जिसने उन्हें टेट्रा पैक जूस पीने को दिया। थोड़ा सामान्य होने के बाद उन्होंने महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि मैं अपने भक्तों को मां वैष्णोदेवी का ध्यान लगाने को कहती हूं। शाम करीब 5.30 बजे पूछताछ खत्म हुई तो वह मीडिया से बचते हुए तेजी से गाड़ी में बैठकर निकल गईं।

लगानी होगी थाने में हाजिरी

राधे मां से चल रही पूछताछ के दौरान ही उन्हें खबर मिली कि बांबे हाई कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी 15 दिनों के लिए मंजूर कर ली है। शर्त यह है कि उन्हें सप्ताह में एक बार कांदीवली पुलिस थाने में हाजिरी लगानी होगी। बृहस्पतिवार को यहां के सत्र न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी। हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि दहेज उत्पीडऩ मामले में राधे मां की गिरफ्तारी की आशंका बहुत कम है क्योंकि उनके विरुद्ध कोई ठोस प्रमाण अभी तक नहीं मिले हैं। चूंकि राधे मां के खिलाफ और भी कई मामले दर्ज किए गए हैं इसलिए उन्होंने गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी।

Share:

Leave a Comment