enewsmp.com
Home देश-दुनिया वन विभाग में घोटाला, बाइक व स्कूटर से करा दी तीन करोड़ की मुरुम की ढुलाई

वन विभाग में घोटाला, बाइक व स्कूटर से करा दी तीन करोड़ की मुरुम की ढुलाई

रायपुर(ईन्यूज एमपी)- छत्तीसगढ़ में वन विभाग के अधिकारियों ने एक नए तरीके के घोटाले को अंजाम दिया है। यह घोटाला बिहार के चारा घोटाले की तरह है, जिसमें बाटनिकल गार्डन के अफसरों ने लाखों रुपये की मुरुम की ढुलाई बाइक और स्कूटर से कर दी है। सूचना के अधिकार में मिली जानकारी के आधार पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने खुलासा किया कि अधिकारियों ने तीन करोड़ से ज्यादा का मुरुम घोटाला किया है।

अग्रवाल ने बताया कि बाटनिकल गार्डन की तलाब खुदाई के लिए टेंडर भी प्रकाशित नहीं किया गया। रायपुर वन मंडल कार्यालय ने साफ-साफ बताया कि तलाब खुदाई के लिए किसी भी तरह की निविदा आमंत्रित नहीं की गयी।

तालाब क्रमांक तीन और चार में गहरीकरण और पिचिंग-स्टोन के काम के लिए 2015-16 में अनुमोदित वित्तीय प्रावधान में कुल स्वीकृत राशि 745.32 लाख रुपये थी, जिसमें से जारी राशि 600 लाख रुपये थी। वन विभाग ने जिन गाड़ियों से मुरुम की ढुलाई की जानकारी दी है, उसमें सीजी 04 एचडी 6228 नंबर की गाड़ी इंडिगो माजा कार है, जो एमडी छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के नाम पर रजिस्टर्ड है।

वहीं, सीजी 12 एई 4107 का नंबर बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल का है, जो कोरबा के आनंद के नाम पर रजिस्टर्ड है। सीजी 04 डीसी 1744 नंबर हीरो होंडा पैशन प्लस, सीजी 04 एचडी 4206 नंबर इंडिका विस्टा के नंबर पर रजिस्टर्ड है। ऐसे करीब 50 गाड़ियां हैं, जो या तो कार, बाइक के नाम पर रजिस्टर्ड है, लेकिन विभाग के खाते में मुरुम ढुलाई की हैं। इस मामले में डीएफओ रायपुर एम मर्सीबेला ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इन्कार कर दिया।

Share:

Leave a Comment