रायपुर(ईन्यूज एमपी)- सुकमा जिले के चिंतलनार इलाके में बुवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके से फोर्स ने नक्सलियों का सामान बरामद किया है।
वहां मिले नक्सली दस्तावेजों से पता चलता है कि नक्सली नए कैडर की भर्ती में जुटे हुए हैं। बस्तर आईजी विवेकानंद ने कहा कि वहां से कोई शव बरामद नहीं हुआ है इसलिए अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
हो सकता है कि कुछ नक्सली मारे गए हों। बताया गया है कि सुबह 11 बजे चिंतलनार की ओर से सीआरपीएफ की टीम चिंतागुफा लौट रही थी।
एंटापाल और बुरकलंका के बीच जंगल में नक्सलियों ने फाइरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली सामान छोड़कर भाग गए।