मुंबई(ईन्यूज एमपी)- मौसम विभाग और निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने चेतावनी दी है कि 6 से 10 जून के बीच मुंबई व आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले दो दिन में मुंबई, गोवा व महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में सक्रिय होगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में मानसून दक्षिण कोंकण, गोवा व 7 जून तक मुंबई पहुंच जाएगा। इसके छाने के बाद अगले 24 घंटे में यानी 8 जून से इलाके में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। मछुआरों को गहरे समुद्र में नहीं जाने की सलाह जारी की जाएगी। उधर, निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि मुंबई व आसपास के क्षेत्रों में 6 से 10 जून के बीच अत्यंत भारी बारिश होगी। 2005 की बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। मुंबई, दहाणु, ठाणे, रत्नागिरी व सिंधुदुर्ग में बेहद भारी हो सकती है। वहीं 10-11 जून से सूरत, वलसाड़ व आसपास के दक्षिण गुजरात के जिलों में भारी बारिश होगी।