दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-कर्नाटक चुनाव के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को पेट्रोल की कीमतों ने 84 का आंकड़ा पार किया. अब मंगलवार को डीजल भी 74 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. इंडियन ऑयल कंपनी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 76.87 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. वहीं, मुंबई में यह 84.70 के स्तर पर मिल रहा है. मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे का इजाफा किया गया है. कोलकाता 79.53 प्रति लीटर और चेन्नई में भी यह 80 के करीब पहुंच गया है. यहां मंगलवार को आपको 79.79 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. मंगलवार को इसमें 1 रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है. डीजल की बात करें, तो इसने नया रिकॉर्ड बना लिया है. हैदराबाद में एक लीटर डीजल के लिए लोगों को 74.00 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं. इसके अलावा रायपुर, त्रिवेंद्रम और गांधीनगर में इसने 73 का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके अलावा कई शहरों में अब यह 70 का आंकड़ा पार कर चुका है. वहीं, दिल्ली की बात करें, तो यहां मंगलवार को एक लीटर डीजल 68.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, मुंबई में इसके दाम 72.48 रुपये पर पहुंच गए हैं. इसलिए बढ़ रहे दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार कच्चे तेल की कीमतों में भी रैली जारी है. कच्चा तेल भी 70 डॉलर के पार पहुंच गया है. कच्चे तेल में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी बढ़ती जा रही हैं. सरकार ने दिया आश्वासन केंद्र सरकार ने कहा है कि वह पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों से राहत दिलाने के लिए जल्द कोई कदम उठाएगी.