enewsmp.com
Home देश-दुनिया कांग्रेस के घोषणापत्र के खिलाफ SC में कल होगी सुनवाई.....

कांग्रेस के घोषणापत्र के खिलाफ SC में कल होगी सुनवाई.....

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-कर्नाटक में चुनाव प्रचार थमने में अब 48 घंटे से भी कम का समय बचा है. मतदान से पहले ही कांग्रेस के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणापत्र को चुनौती देने वाली याचिका को स्वीकार कर लिया है. गुरुवार को इस मामले की सुनवाई होगी. याचिका में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस ने धार्मिक आधार पर वादे किए हैं, अदालत को उन हिस्सों को हटाने का आदेश देना चाहिए.

इस याचिका को प्रमोद मुतालिक की ओर से दायर किया गया है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी.

बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले ऐसी किसी याचिका को सुनवाई के लिए कैसे स्वीकार कर सकते हैं, जिसमें उम्मीदवार के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की गई हो. चीफ जस्टिस बोले कि इस पर फैसला चुनाव के बाद ही होगा.

हालांकि, याचिकाकर्ता का कहना है कि संवैधानिक पीठ का फैसला है कि कोई भी पार्टी या उम्मीदवार धर्म के आधार पर वोट नहीं मांग सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर वोट मांगा है.

याचिका में कहा गया है कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर घोषणा पत्र जारी किया है, जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग को निर्देश दे कि वो कांग्रेस को कहे कि अपने मेनिफेस्टो से उस हिस्से को हटाए जहां कांग्रेस ने धर्म के आधार पर वोट मांगा है. याचिकाकर्ता ने मांग की है कि कांग्रेस की मान्यता रद्द की जाए और सभी उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए.

आपको बता दें कि कांग्रेस पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए कहा था कि ये बंद कमरे में नहीं बल्कि लोगों की राय लेकर बनाया हुआ घोषणापत्र है. कांग्रेस की ओर से अपने घोषणापत्र में फ्री लैपटॉप, इंटरनेट, आईटी सेक्टर, अन्न भाग्य योजना जैसी कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की गई हैं.

गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है. राज्य में 15 मई को नतीजे घोषित होंगे. हाल ही में आए कई ओपिनियन पोल में त्रिशंकु विधानसभा की आशंका जताई गई है. ओपिनियन पोल में देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में नज़र आ रही है. इंडिया टुडे के पोल में कांग्रेस को 90 से 101 सीट और बीजेपी को 78 से 86 सीट मिलने की संभावना है. वहीं, जेडीएस को 34-43 सीट मिलने की संभावना है.

Share:

Leave a Comment