enewsmp.com
Home देश-दुनिया कांग्रेस को न तो दिल और न ही दलितों की परवाह है..... मोदी

कांग्रेस को न तो दिल और न ही दलितों की परवाह है..... मोदी

बेंगलुरु (ईन्यूज एमपी)-कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सबसे पहले चित्रदुर्ग में सभा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो दिल और न ही दलितों की परवाह करती है, उसे सिर्फ डील की चिंता की चिंता रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ये भी नहीं पता कि किसे याद रखना है और किसका उत्सव मनाना है। वे तो सुल्तानों की जयंती मनाने में लगे रहते हैं। मोदी कर्नाटक में रविवार को रायचूर, जमखंडी और हुबली में भी सभाएं करेंगे। बता दें कि मोदी कर्नाटक में 21 सभाएं करेंगे। राज्य में 12 मई को वोट डाले जाएंगे। 15 मई को नतीजे आएंगे।

- मोदी ने चित्रदुर्ग में कहा, "ये देश के लिए गर्व की बात है कि चंद्रयान की तैयारी इस जमीन पर हुई है। इस मिशन में लगे सभी वैज्ञानिकों और सभी टेक्निशियनों को मैं शुभकामनाएं देता हूं।"

- मोदी ने चित्रदुर्ग में कहा, "चित्रदुर्गा की धरती पर लोककथाओं में यही दोहराया जाता है कि कैसे यहां के वीरों ने सुल्तानों से टक्कर दी थी।"

- "कांग्रेस ने कर्नाटक के लोगों का विशेष कर चित्रदुर्ग के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। वोटों की राजनीति करने के लिए वीर मदकरी नायक के बजाए कांग्रेस ने सुल्तान की जयंती मनाई।"

कांग्रेस ने दलितों की जमीन पर कब्जा किया

- मोदी ने कहा, "कांग्रेस आज इसलिए सहज महसूस नहीं करती, क्योंकि दिल्ली में उन्होंने गरीब और पिछड़ों की काफी जमीनों पर कब्जा किया हुआ है। यही वजह है कि कांग्रेस दलितों के नाम पर देश को भटका रही है।"

Share:

Leave a Comment