enewsmp.com
Home देश-दुनिया अब ग्राम पंचायत से मिलेगी पेंशन.....मुख्यमंत्री

अब ग्राम पंचायत से मिलेगी पेंशन.....मुख्यमंत्री

रायपुर(ईन्यूज एमपी)- ग्राम स्वराज अभियान के समापन कार्यक्रम में शनिवार को मंच से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले हितग्राहियों को राहत दी। उन्होंने कहा कि अब दूरस्थ अंचलों के वृद्धों को ग्राम पंचायत में ही पेंशन दिया जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव अजय सिंह को जल्द निर्देश जारी करने के लिए कहा। दूसरी तरफ, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने घोषणा की कि हर साल सबसे अच्छा काम करने वाले बिहान महिला स्व-सहायता समूह को डेढ़ लाख स्र्पये का स्वच्छता दूत कुंवरबाई सम्मान दिया जाएगा।

देश में 14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया गया, जिसका समापन शनिवार को हुआ। राजधानी के इनडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने बताया कि अभियान के दौरान 14 जिलों के चयनित 346 गांवों में सरकार की सात प्रमुख योजनाओं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सौभाग्य, उजाला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और मिशन इंद्रधनुष का लाभ प्रदेशवासियों को दिलाने में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल रहा।

उन्होंने बिहान समूह की महिलाओं से आग्रह किया कि गरीबों के लिए संचालित योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आभार व्यक्त करें। मुख्यमंत्री ने आईएएस 2017 में चयनित अभ्यर्थियों, स्वच्छता दूतों और बिहान समूहों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में विधायक देवजी भाई पटेल, नवीन मार्कण्डेय, बनार्ड जोसेफ रोड्रिक्स, वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, मुख्य सचिव अजय सिंह, जिला पंचायत रायपुर अध्यक्ष शारदा वर्मा समेत अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment